Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav suddenly worsened on Thursday. According to the information received from sources, he has been admitted to the Civil Hospital of Lucknow in a hurry after his sudden bleeding from his nose. Before he reached the hospital, the doctors were informed about Mulayam Singh's health. As soon as Mulayam Singh Yadav arrived at the hospital, the doctors immediately admitted him and his treatment was started.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अचानक उनके नाक से खून आने के बाद आनन फानन में उन्हें लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अस्पताल पहुंचने से पहले की डॉक्टरों को मुलायम सिंह की तबीयत के बारे में सूचना दे दी गई थी। जैसे ही मुलायम सिंह यादव अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत एडमिट कर लिया और उनका इलाज शुरु किया गया।
#UttarPradesh #MulayamsinghYadav #Lucknow